scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशमणिपुर में हुए दो बम विस्फोटों संबंधी मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई

मणिपुर में हुए दो बम विस्फोटों संबंधी मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई

Text Size:

इंफाल, छह जनवरी (भाषा) मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में हुए दो बम विस्फोटों के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में सोमवार सुबह एक के बाद एक हुए दो विस्फोट में दो लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह लगभग पौने छह बजे फौगाकचाओ थाना क्षेत्र के न्गाउकॉन इलाके में एक खाली पड़े मकान में हुआ और ऐसा संदेह है कि इसमें ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था।

उसने बताया कि दूसरा विस्फोट सुबह करीब पौने नौ बजे उक्त मकान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुआ, जहां स्थानीय लोग पहले विस्फोट की खबर सुनकर इकट्ठा हुए थे।

राज्य पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मामले को आगे की जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाए जा रहे हैं और हिंसा भड़कने से रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी की गई है। विस्फोटों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

इस घटना के कारण अशांत राज्य में तनाव और बढ़ गया। राज्य में मई 2023 में शुरू हुए जातीय संघर्षों में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा सिम्मी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments