scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशपूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव के अपहरण मामले में जांच जारी: दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया

पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव के अपहरण मामले में जांच जारी: दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यहां एक अदालत को बताया कि दिल्ली के एक व्यवसायी के कथित अपहरण और उससे जबरन वसूली के संबंध में रॉ के पूर्व एजेंट विकास यादव के खिलाफ मामले में जांच जारी है।

अदालत के प्रश्न पर पुलिस ने विशेष न्यायाधीश सुमित दास को सूचित किया कि मामले में कुछ कॉल डिटेल रिकॉर्ड के संबंध में जांच लंबित है और एजेंसी मामले की जांच कर रही है। दास ने यादव को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी थी।

यादव पर अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का प्रयास का भी आरोप है।

न्यायाधीश ने दलीलें सुनीं और मामले की अगली सुनवाई 22 मई को तय की।

यादव रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व अधिकारी बताए जाते हैं। उनका नाम अमेरिका ने पन्नू की हत्या के असफल प्रयास के संबंध में लिया था।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments