scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशइंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने तस्वीरों, तथ्यों और विचारों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने तस्वीरों, तथ्यों और विचारों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस अवसर पर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया का सहारा अपने विचारों को व्यक्त करने व एक दूसरे को बधाई देने के लिए किया।

कई लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर हैशटैग ‘सेल्फीविदतिरंगा’ और ‘हर घर तिरंगा’ के साथ साझा की। वहीं, कई ने ‘‘माई तिरंगा, माई प्राइड’ के साथ अपनी तस्वीरें साझा की। कई ऐसे भी लोग रहे जिन्होंने तिरंगे की रोशनी से रौशन विरासत इमारतों के सामने खींची गई तस्वीर साझा की।

मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) के सामने सेल्फी लेते लोगों की कई तस्वीर साझा करते हुए हुए ट्वीट किया,‘‘तिरंगे की रोशनी से नहाई विरासत इमारत सीएसटीएम के सामने सेल्फी लेती भीड़।’’

सुरेश सूरी ने हैदराबाद के चार मीनार के सामने राष्ट्रीय ध्वज के साथ ली गई अपनी तस्वीर साझा की।

सूरी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं।’’

लोगों ने भारतीय ध्वज से जुड़े रोचक तथ्य भी साझा किए।

शरद मोहन ने ट्वीट किया, ‘‘तिरंगा आजाद भारत के पहले डाक टिकट पर नजर आया। हालांकि, इसपर तारीख 15 अगस्त 1947 थी, लेकिन जारी 21 नवंबर 1947 को हुआ था।’’

वहीं, कई इंटरनेट उपयोकर्ताओं ने हर घर तिरंगा अभियान पर अपनी राय व्यक्त की।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments