scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअपराधहरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक सस्पेंड 

हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक सस्पेंड 

हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना और अफवाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. 

Text Size:

नूंह (हरियाणा) : हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को दो समूहों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. जिले में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक स्थगित रहेंगी.

हरियाणा सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना और अफवाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

सरकार द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है, “हरियाणा के गृह सचिव ने इंटरनेट सेवाओं और बाकी डोंगल सेवाओं को इसलिए निलंबित करने का फैसला किया है ताकि मोबाइल फोन और संदेश के जरिए गलत सूचना और अफवाह को सोशल मीडिया प्लैफार्मों जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर फैलने से रोका जा सके, क्योंकि इसके जरिए आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को मदद मिल सकती है, जो कि संगठित होकर आगजनी या बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों से जीवन को गंभीर नुकसान और सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को हानि पहुंचा सकते हैं. हरियाणा के जिला नूंह के अधिकार क्षेत्र में केवल वॉयस कॉल की सुविधा रहेगी.”

इसमें कहा गया है कि हरियाणा के सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

इस झड़प के बाद नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने आज रात 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है.

क्षेत्र में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) ममता सिंह ने इस घटना पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है.

सिंह ने कहा, “अभी हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. हम इस घटना पर किसी भी तरह की बात करने की स्थिति में नहीं हैं.”


यह भी पढ़ें : सरकार ने राज्यसभा को बताया—SC में 5 साल से 24,000 से अधिक और 10 साल से 8,000 से अधिक मामले लंबित


 

share & View comments