scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदेश के 75 धरोहर स्थलों पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सोनोवाल

देश के 75 धरोहर स्थलों पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सोनोवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को योग महोत्सव 2022 की शुरुआत की, जिसका समापन सौ दिन बाद आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलने वाले सौ दिवसीय इस महोत्सव में सौ शहर और सौ संगठन शामिल होंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 21 जून को 75 धरोहर सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, महेन्द्रभाई मुंजपरा, मीनाक्षी लेखी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती की उपस्थिति में योग महोत्सव की शुरुआत की गई।

सोनोवाल ने कहा, “विश्वभर में शांति और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए यह जनांदोलन का अवसर है।” उन्होंने कहा कि भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन का ‘वैश्विक परंपरागत चिकित्सा केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है।

खट्टर ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है ,जहां योग आयोग का गठन किया गया था और कुरुक्षेत्र में जल्दी ही आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments