scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशबिहार में अंतरराष्ट्रीय रग्बी की धमक, चीन की टीम पटना पहुंची, पारंपरिक अंदाज़ में हुआ भव्य स्वागत

बिहार में अंतरराष्ट्रीय रग्बी की धमक, चीन की टीम पटना पहुंची, पारंपरिक अंदाज़ में हुआ भव्य स्वागत

राजगीर में 9-10 अगस्त को होने वाली एशिया रग्बी सेवंस अंडर-20 चैंपियनशिप की तैयारियां तेज़.

Text Size:

पटना: बिहार अब खेलों के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर तेजी से अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रहा है. इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला मंगलवार शाम, जब चीन की अंडर-20 रग्बी टीम एशिया रग्बी सेवंस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पटना एयरपोर्ट पहुंची. टीम का यहां पारंपरिक और भव्य तरीके से स्वागत किया गया, जिसने बिहार की सांस्कृतिक गरिमा को एक नई ऊंचाई दी.

एयरपोर्ट पर जैसे ही चीन की टीम के खिलाड़ी और अधिकारी बाहर निकले, स्थानीय आयोजकों और अधिकारियों ने तिलक, माला और पुष्पगुच्छ से उनका आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान बिहार की सांस्कृतिक छवि पूरे समारोह में साफ झलक रही थी. चीन की टीम भी इस पारंपरिक अंदाज़ से प्रभावित नजर आई और खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी.

इसके बाद टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक विशेष लग्जरी बस से राजगीर खेल परिसर के लिए रवाना किया गया, जहां 9 और 10 अगस्त को इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आयोजन होना है.

राजगीर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में एशिया के कई देशों की अंडर-20 रग्बी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे यह टूर्नामेंट और भी खास बन गया है. चीन की टीम का आगमन इस आयोजन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है.

इस पूरे आयोजन को लेकर बिहार सरकार की सक्रियता भी उल्लेखनीय रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में खेल सुविधाओं के विकास पर लगातार जोर दिया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें बिहार में खेलने आ रही हैं, यह दर्शाता है कि राज्य अब वैश्विक खेल मानचित्र पर अपनी पहचान बना रहा है.

यह आयोजन न सिर्फ राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करेगा और खेलों के क्षेत्र में बिहार की संभावनाओं को नई दिशा प्रदान करेगा.

share & View comments