scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशगुवाहाटी में 28-29 मई को अंतरराष्ट्रीय नदी सम्मेलन

गुवाहाटी में 28-29 मई को अंतरराष्ट्रीय नदी सम्मेलन

Text Size:

गुवाहाटी, 25 मई (भाषा) बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सहयोग के सामूहिक दृष्टिकोण को व्यक्त करने के लिए असम के गुवाहाटी में 28-29 मई को एक अंतरराष्ट्रीय नदी सम्मेलन होगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सम्मेलन का तीसरा संस्करण, ‘नाडी’ (विकास और अन्योन्याश्रय में प्राकृतिक सहयोगी), शिलांग स्थित विचारक संस्था ‘एशियन कॉन्फ्लुएंस’ द्वारा विदेश मंत्रालय, असम सरकार के ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ मामलों के विभाग, पूर्वोत्तर परिषद व अन्य के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

‘बांग्लादेश फाउंडेशन फॉर रीजनल स्टडीज’ इस आयोजन का ‘कंट्री पार्टनर’ है और इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गुवाहाटी और गुवाहाटी विश्वविद्यालय ‘नॉलेज पार्टनर’ हैं।

एशियन कॉन्क्लेव के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची दत्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “साझा पानी के प्रबंधन पर पूर्वोत्तर और पड़ोसी देशों के साथ एक सुनियोजित सहयोग आपदाओं को काफी हद तक कम कर सकता है और इस क्षेत्र को संपर्कता और हरित वाणिज्य का केंद्र बना सकता है।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments