scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकोविड में बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए दिप्रिंट को मिला IPI इंडिया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म

कोविड में बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए दिप्रिंट को मिला IPI इंडिया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म

दिप्रिंट में यह पुरस्कार ज्योति यादव, सोनिया अग्रवाल, प्रवीण जैन, मनीषा मोंडल, सूरज सिंह बिष्ट, फातिमा खान और अनीशा बेदी को मिला.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन रिपोर्टिंग करने के लिए दिप्रिंट को इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) इंडिया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म 2022 से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड दिप्रिंट के युवा पत्रकारों के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान साहसपूर्ण रिपोर्टिंग करने और एक्सलूसिव रिपोर्ट दुनिया के सामने लाने के लिए दिया गया.

अवार्ड के लिए दिप्रिंट का चयन सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस मदन बी. लोकुल की अध्यक्षता में एडिटर्स और प्रतिष्ठित लोगों के एक समूह ने किया.

दिप्रिंट में यह पुरस्कार ज्योति यादव, सोनिया अग्रवाल, प्रवीण जैन, मनीषा मोंडल, सूरज सिंह बिष्ट, फातिमा खान और अनीशा बेदी को मिला.

दिप्रिंट के अलावा एनडीटीवी के सौरभ शुक्ला को भी यह अवार्ड मिला. सौरभ को अवार्ड हरिद्वार हेट स्पीच मामले को उजागर करने के लिए दिया गया.

कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित अवार्ड समारोह में भारत के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस मदन बी लोकुर, फिलिप मैथ्यू, एन रवि और दिप्रिंट के एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता मौजूद रहे.

आईपीआई का इंडिया चैप्टर अखबारों, पत्रिकाओं और न्यूज एजेंसियों के संपादकों, प्रकाशकों और सीनियर एग्जीक्यूटिव का एक एक्टिव फोरम है, जो सभी इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट के सदस्य हैं. इंडियन चैप्टर 1996 और 2001 में भारत में आईपीआई की वर्ल्ड कांग्रेस और जनरल असेंबली की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है, और समय-समय पर प्रेस की स्वतंत्रता से जुड़े तमाम मुद्दे उठाता रहा है.

72 साल पहले न्यूयॉर्क में 15 देशों के संपादकों के एक समूह की तरफ से स्थापित किया गया आईपीआई अब एक वैश्विक संगठन बन चुका है, जिसका लक्ष्य प्रेस की आजादी को नए मुकाम पर पहुंचाना है. वियना स्थित आईपीआई विभिन्न राष्ट्रों के बीच सटीक और संतुलित खबरों के मुक्त आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रेस की स्वतंत्रता के किसी भी तरह से उल्लंघन और सूचना के मुक्त प्रवाह पर पाबंदी जैसी किसी भी स्थिति में यह सरकारों और संगठनों के खिलाफ विरोध जताकर प्रेस की आजादी की रक्षा करने में सबसे आगे रहा है.


यह भी पढ़ें: कैसे दिप्रिंट के पत्रकारों ने Covid महामारी के खिलाफ जंग को साहस से कवर किया और जीता IPI पुरस्कार


share & View comments