नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु में कथित तौर पर केरल के व्यक्तियों द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर दो नाइजीरियाई नागरिकों और एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग सात किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद की, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान करेल निवासी सुहैल ए एम (31) और सुजिन के एस (32), नाइजीरियाई नागरिक टोबी एन्वोयेके उर्फ डेको (35) और चिक्वाडो एनाके किंग्सले (29) और बेंगलुरु के जोड़े, मोहम्मद जाहीद (29) और उसकी पत्नी सुहा फातिमा उर्फ नेहा (29) के रूप में हुई।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदौरा ने कहा, ‘गिरोह की दिल्ली, बेंगलुरु और केरल से जुड़ी एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला थी, जिसमें नाइजीरियाई आपूर्तिकर्ता की भूमिका निभाते थे और बेंगलुरु स्थित आरोपी मादक पदार्थ का वित्तपोषण और वितरण करते थे। गिरोह कथित तौर पर दक्षिण भारत के छात्रों, आईटी पेशेवरों और अन्य युवाओं को निशाना बनाता था।’
अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा इकाई ने सुहैल पर निगरानी रखी, जो स्वापक एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के कई मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु में जाहीद और फातिमा को पीजी से गिरफ्तार किया गया। ग्रेटर नोएडा से किंग्सले को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुल 6,895 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है।
भाषा राखी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.