ग्वालियर, 25 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार यानी 26 अक्टूबर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव ‘उद्भव उत्सव’ शुरू होगा, जिसमें देश-विदेश के करीब 1,000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आयोजकों ने बताया कि प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता नलिनी और कमलिनी, महोत्सव के 20वें संस्करण का उद्घाटन करेंगी।
संगठन के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे और सचिव दीपक तोमर ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर बजे एक झांकी के साथ होगी।
उन्होंने कहा कि झांकी कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम से शुरू निकलेगी, जिसमें भारतीय और विदेशी दल जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचने से पहले मार्ग में संक्षिप्त प्रस्तुति देंगे। उद्घाटन समारोह अटल सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कई शहरों के प्रतिभागियों के साथ साइबेरिया में तुवा गणराज्य के कलाकार अपने लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजकों के अनुसार, दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को यहां भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में समूह नृत्य और वाद्य यंत्र बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी।
अगले दिन 28 अक्टूबर को एकल प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाम का सत्र ‘ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल’, आदित्यपुरम में आयोजित किया जाएगा और 29 अक्टूबर को आईआईटीटीएम में सुबह के सत्र में ‘सोलो’ और ‘बैंड’ श्रेणी की प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव का समापन 29 अक्टूबर को कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में भव्य आयोजन के साथ होगा, जहां चयनित भारतीय और विदेशी दल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसका मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों में महापौर शोभा सिकरवार भी शामिल होंगी।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
