नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण आठ से 16 जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले को बुधवार को स्थगित कर दिया गया.
मेले के आयोजक राष्ट्रीय पुस्तक न्याय (एनबीटी) ने बुधवार को बताया कि प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों और विभिन्न हित धारकों के आग्रह के मद्देनजर स्थगित किया गया है.
एनबीटी ने बताया कि प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में मेले का आयोजन इस साल आठ से 16 जनवरी के बीच किया जाना था. उसने बताया कि मेले के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
In view of the latest DDMA guidelines and the requests made by various stakeholders and visitors, the New Delhi World Book Fair scheduled from 8-16 January 2022 at Pragati Maidan (ITPO) stands postponed.
The fresh dates will be announced separately.@PMOIndia @EduMinOfIndia pic.twitter.com/jeCwQ9KbMU— National Book Trust, India (@nbt_india) January 5, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोनावायरस के तेज़ी से बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रात्रि कर्फ्यू से लेकर साप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. डीडीएमए ने सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समागम और उत्सव कार्यक्रमों पर पांबदी लगा दी है और विवाह और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के उपस्थित रहने की अनुमति दी है.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: क्या ओमीक्रॉन भारतीयों को घर में रोक पाएगा? क्या कहते हैं सामाजिक मेल-मिलाप के आंकड़े