scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमएजुकेशनUP में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा

UP में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार 24 मार्च को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज इंटरमीडिएट का होने वाला अंग्रेजी का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है. इसे कुल 24 जिलों में रद्द किया गया है. यह आज 2 बजे होना था.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गई हैं और दो पालियों में यह परीक्षाएं आगामी 12 अप्रैल तक चलेंगी.

कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है. इसके मुताबिक, सभी को सूचित किया जाता है कि बलिया जिले में 30-3-2022 को शाम की पाली में होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा के पूर्व इसके लीक होने की आशंका को देखते हुए निम्नांकित जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय का नया एवं पुराना पाठ्यक्रम की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. हाईस्कूल विषय की सिलाई की परीक्षा जस की तस सम्पन्न होगी.

परीक्षा जिन जिलों में रद्द हुई है वे हैं- आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वारणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर हैं.

यूपी सरकार पर पेपर लीक होने के आरोप लगते रहे हैं

गौरतलब है कि यूपी सरकार पर अक्सर परीक्षा लीक होने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही हुई यूपी टेट (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) रद्द हुई थी. जिसकों लेकर विपक्षी दलों ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाया हैं. छात्रों ने भी इसको लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद सरकार बैकफुट पर आई दोबारा से परीक्षा कराने का छात्रों को भोरोसा दिया.

इसके बाद 23 जनवरी 2022 को यह पेपर दोबारा से आयोजित किया गया.

बताया जाता है कि योगी सरकार के दौरान लगभग 17 बार पेपर लीक हुए और परीक्षाएं रद्द हुईं.

छात्राओं ने बयां किया अपना दर्द

यूपी के सुलतानपुर जिले की रहने वाली पूजा और सोनम बताती हैं कि ‘यूपी टेट की दोबारा आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को आना था लेकिन अभी तक नहीं आया है. छात्र इंतजार कर रहे हैं.’ वे दोनों काफी निराश होकर कहती हैं कि, ‘यूपी में अक्सर परीक्षाएं लीक होती हैं, जिससे परीक्षा रद्द हो जाती हैं. हम सब नौकरी के इंतजार में बैठे हैं.’

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार 24 मार्च को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई. दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परीक्षा कहे जाने वाले इस इम्तिहान में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

share & View comments