नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसेना का नौकायन पोत (आईएनएसवी) तारिणी लगातार बारिश, तेज हवाओं और बड़ी लहरों का सामना करने के बाद ‘केप ऑफ गुड होप’ को सफलतापूर्वक पार कर वतन लौट रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस पोत का संचालन करने वाली दोनों अधिकारी महिला हैं।
यह जहाज मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से औपचारिक तौर पर रवाना किया गया, ताकि वह गोवा वापस अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पहुंच सके।
नाविका सागर परिक्रमा-द्वितीय के हिस्से के रूप में, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. द्वारा संचालित जहाज हाल ही में ‘केप टाउन’ में रुका था। यह पहले से निर्धारित पड़ाव था।
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘केप टाउन’ में बंदरगाह पर रुकने के दौरान, जहाज ने कूटनीतिक जुड़ावों के लिए एक केंद्र के रूप में काम किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आईएनएसवी तारिणी अपने वतन के लिए रवाना हो गया है। चालक दल ने 17 अप्रैल को ‘केप ऑफ गुड होप’ को सफलतापूर्वक पार किया।’’
उन्होंने कहा कि चालक दल को लगातार बारिश, 75 किमी प्रति घंटा से चलने वाली हवा और पांच मीटर से अधिक ऊंची लहरों का सामना करना पड़ा।
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पिछले साल दो अक्टूबर को गोवा से जहाज को हरी झंडी दिखाई थी।
भाषा
खारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.