scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशआगरा के राधास्वामी सत्संग भवन पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश

आगरा के राधास्वामी सत्संग भवन पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश

Text Size:

प्रयागराज, 27 सितंबर (भाषा) आगरा के दयालबाग में राधास्वामी सत्संग भवन के ध्वस्तीकरण के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख पांच अक्टूबर तक उस स्थान पर यथास्थिति बरकरार रखने का बुधवार को निर्देश दिया।

यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया। राधास्वामी सत्संग सभा ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की है।

बुधवार को जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, याचिकाकर्ता की ओर से एक संशोधन आवेदन पेश किया गया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया गया और याचिकाकर्ता को रिट याचिका में इस आवेदन को शामिल करने का निर्देश दिया गया।

राज्य सरकार के वकील ने यह कहते हुए इस याचिका का विरोध किया कि उस जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है। इस पर अदालत ने कहा कि अगली तिथि पर इस मामले पर बहस सुनी जाएगी।

इस मामले के तथ्य के मुताबिक, 24 सितंबर, 2023 को जब राजस्व की टीम निर्माण ढहाने के लिए मौके पर पहुंची थी तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें कई लोग घायल हुए थे।

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments