चेन्नई,नौ फरवरी (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में मंत्री के एन नेहरू के भाई के एन रामजयम की हत्या मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा राज्य अपराध शाखा अपराध जांच विभाग (सीबी सीआईडी)की जांच पर अप्रसन्नता जताते हुए सरकार को विशेष जांच दल गठित करने के बुधवार को निर्देश दिए।
न्यायमूर्ति वी भारतीदासन ने कहा कि हत्या के दस वर्ष बीत जाने के बाद भी मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
न्यायाधीश ने कहा कि एसआईटी में राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसी, दोनों के कर्मी शामिल होंगे,इसके प्रमुख तूतीकोरिन के पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार होंगे और एसआईटी नए सिरे से जांच शुरू करेगी।
न्यायाधीश ने रामजयम के एक अन्य भाई के एन रविचंद्रन द्वारा दायर याचिका पर अंतरिम आदेश दिया, जिसमें जांच राज्य पुलिस को वापस सौंपने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि 29मार्च 2012को रामजयम का शव कावेरी नदी के किनारे पाया गया था। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने मामले की जांच सीबीआई को 2017 में सौंपी थी ,लेकिन सीबीआई को मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.