scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेश‘पुष्पक’ और प्रियदर्शन की फिल्मों से प्रेरणा ली : 'उफ्फ ये सियापा' पर जी अशोक

‘पुष्पक’ और प्रियदर्शन की फिल्मों से प्रेरणा ली : ‘उफ्फ ये सियापा’ पर जी अशोक

Text Size:

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) निर्देशक जी. अशोक ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ के लिए कमल हासन की 1987 की फिल्म ‘पुष्पक’ और चर्चित फिल्मकार प्रियदर्शन से प्रेरणा ली है।

फिल्म की कहानी केसरी लाल सिंह (सोहम शाह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पत्नी पुष्पा (नुशरत भरुचा) उसपर पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) पर डोरे डालने का आरोप लगाकर छोड़ देती है।

फिल्म की उपलब्ध करायी गयी संक्षिप्त कहानी के अनुसार इससे पहले कि वह इस मामले से निकल पाता, गलत तरीके से पहुंचाया गया मादक पदार्थ का एक पार्सल उसके लिए आपदाओं का एक नया सिलसिला शुरू कर देता है। इसके बाद उसके घर में एक शव भी मिलता है।

अशोक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘फिल्म में 22 किरदार हैं। सभी बोल सकते हैं, लेकिन बोलने की जरूरत नहीं है। यह मूक फिल्म नहीं है, आस-पास की आवाजें सुनाई देंगी जैसे रेडियो। मैंने ‘पुष्पक’ से प्रेरणा ली है। चालीस साल बाद हम बिना संवाद की फिल्म लेकर आए हैं, जिसमें केवल हाव-भाव और संगीत के जरिए भावनाएं दिखाई गई हैं। शीर्षक का ‘उफ्फ’ एक भाव है और ‘सियापा’ का मतलब है मस्ती।’’

अशोक ने कहा कि यह फिल्म प्रियदर्शन की सिनेमा शैली की याद दिलाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियदर्शन आम लोगों की जिंदगी से पात्र उठाते थे जैसे पड़ोसी, भिखारी, प्रेमी आदि। उनकी फिल्मों के हर किरदार प्यारे लगते हैं। ‘हेरा फेरी’ में हर किरदार से लोग जुड़ पाए। मुझे उम्मीद है कि ‘उफ्फ ये सियापा’ के कुछ पात्रों से भी दर्शक खुद को जोड़ पाएंगे।’’

तेलुगु फिल्म उद्योग में काम करने वाले अशोक ने बताया कि भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘दुर्गामती’ (2020) उनकी दूसरी हिंदी फिल्म बनी, जबकि ‘उफ्फ ये सियापा’ पहले शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल यह मेरी पहली हिंदी फिल्म होनी थी, लेकिन बीच में ‘दुर्गामती’ आ गई, जिसे मैंने पूरा किया। फिर हमने ‘उफ्फ ये सियापा’ पर काम किया। कोविड-19 के दौरान इसकी शूटिंग की गई।’’

अशोक ने सोहम शाह की तारीफ करते हुए कहा कि वह 2018 की ‘तुम्बाड’ में उनके अभिनय से प्रभावित हुए थे और तभी तय कर लिया था कि उनके साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मैं सोहम से मिला और उन्हें यह कहानी सुनाई। उन्होंने तुरंत ही ‘हां’ कर दिया। मेरे अन्य कलाकार नुशरत और नोरा ने भी शानदार काम किया।’’

यह फिल्म पांच सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments