scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअपराध आधारित फिल्मों से प्रेरित होकर तीन नाबालिगों ने एक व्यक्ति की हत्या की

अपराध आधारित फिल्मों से प्रेरित होकर तीन नाबालिगों ने एक व्यक्ति की हत्या की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तीन नाबालिगों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी “पुष्पा” जैसी अपराध आधारित फिल्मों से प्रभावित थे और अपराध की दुनिया में ‘मशहूर’ होना चाहते थे।

पुलिस ने कहा कि तीनों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने घटना का एक वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डालना चाहते थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी पुलिस को बुधवार को बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को पेट में चाकू मारा गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम शिबू (24) है और वह जहांगीरपुरी का निवासी था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था। बाद में आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे “पुष्पा” और “भौकाल” जैसी फिल्मों और वेब श्रृंखला में दिखाए जाने वाले गैंगस्टरों की जीवनशैली से प्रभावित थे।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments