नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) भारतीय नौसेना का ‘‘स्टील्थ फ्रिगेट’’ आईएनएस त्रिकंड मिस्र में आयोजित बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘ब्राइट स्टार’ में भाग लेने के लिए अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह पहुंच गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘‘स्टील्थ फ्रिगेट’’ ऐसे आधुनिक युद्धपोत होते हैं जिन्हें विशेष तकनीकों से बनाया जाता है ताकि वे विभिन्न निगरानी प्रणालियों से बच सकें।
भूमध्य सागर में अपनी तैनाती के दौरान यह युद्धपोत एक सितंबर को अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह पर पहुंचा।
यह द्विवार्षिक अभ्यास 1980 से मिस्र द्वारा अमेरिका के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है और यह क्षेत्र के सबसे बड़े बहुपक्षीय सैन्य अभ्यासों में से एक है।
अधिकारियों ने बताया कि आईएनएस त्रिकंड एक से 10 सितंबर तक होने वाले ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार 2025’ में हिस्सा लेगा, जिसमें भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना की टुकड़ियां भी भाग लेंगी।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु, भूमि और समुद्री क्षेत्रों में आयोजित यह अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देता है और मजबूत करता है।
इसमें कहा गया है कि सऊदी अरब, कतर, यूनान, साइप्रस और इटली की सेनाओं के भी इस अभ्यास में भाग लेने की उम्मीद है।
अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह पर अपने ठहराव के दौरान, आईएनएस त्रिकंद द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों में भी शामिल होगा।
भाषा
प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.