scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशआईएनएस शारदा मानवीय सहायता अभ्यास में हिस्सा लेने मालदीव पहुंचा

आईएनएस शारदा मानवीय सहायता अभ्यास में हिस्सा लेने मालदीव पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस शारदा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए मालदीव पहुंच गया है और यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच ‘मजबूत’ रक्षा और समुद्री सहयोग का प्रमाण है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि एचएडीआर अभ्यास भारत के ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक एवं समग्र उन्नति) दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए

सहयोगपरक प्रयासों पर जोर देता है।

प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘क्षेत्रीय सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, आईएनएस शारदा चार से 10 मई आयोजित किए जाने वाले मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास के लिए मालदीव के माफीलाफुशी एटोल पहुंच गया है। यह तैनाती भारत और मालदीव के बीच मजबूत रक्षा और समुद्री सहयोग का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय नौसेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ावा देना है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसमें आपदा कार्रवाई समन्वय, खोज एवं बचाव अभियान, चिकित्सा सहायता, अन्य जरूरी सहयोग, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण सत्र और किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बाद सामुदायिक सहभागिता जैसे कदमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

भाषा

राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments