नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है.
महापौर के.जे. परमार ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है. उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई. ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई. इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है.
महापौर परमार ने बताया कि ‘हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/cFCvW4Khj9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद हादसे पर दुख जताया है. अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अजीत दादा या सुप्रिया ताई, NCP प्रमुख शरद पवार ने उत्तराधिकार के मुद्दे पर साधी चुप्पी