scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदिल्ली चिड़ियाघर में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की शिकायतों की जांच शुरू

दिल्ली चिड़ियाघर में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की शिकायतों की जांच शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार के वन विभाग ने शहर के चिड़ियाघर में 100 से अधिक पेड़ों के काटे जाने की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक स्रोत से प्राप्त जीपीएस मैप कैमरा चित्रों से पता चला है कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघऱ) में पिछले महीने कई सूखे और हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया। यह एकमात्र चिड़ियाघर है, जिसका प्रबंधन सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।

चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने दावा किया कि केवल सूखे पेड़ हटाए गए और जीवित पेड़ों की केवल छंटाई की गई।

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें पेड़ों की कटाई की शिकायतें मिली हैं और हम इसकी जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि पेड़ों की छंटाई की गई, लेकिन अगर कोई अवैध गतिविधि पाई गई, तो हम नोटिस जारी करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।’’

दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति वृक्ष अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना किसी वृक्ष को काट या हटा नहीं सकता।

यदि किसी पेड़ से जान-माल या यातायात को खतरा पैदा होता है, तो भूस्वामी के लिये उसे हटाने के 24 घंटे के भीतर वन अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होता है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments