scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशआईएनपीए ने आईआईएफएल के साथ किया सहमति करार

आईएनपीए ने आईआईएफएल के साथ किया सहमति करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) इंडियन नेवल प्लेसमेंट एजेंसी (आईएनपीए) ने आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल एचएफएल) के साथ बृहस्पतिवार को एक सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ताकि कंपनी के भीतर नौसेना के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती के अवसर तलाशे जा सकें।

भारतीय नौसेना के शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय नौसेना के कार्मिक सेवा नियंत्रक वाइस एडमिरल सूरज बेरी और आईआईएफएल एचएफएल के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनू रात्रा ने बृहस्पतिवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इसमें कहा गया है, ‘‘एमओयू के माध्यम से, आईएनपीए आईआईएफएल एचएफएल के मानकों के अनुसार प्रासंगिक भूमिकाओं के लिए पूर्व सैनिकों/आश्रित उम्मीदवारों के समूह की पहचान करेगा।’’

कंपनी इसके बदले में, प्रशिक्षण कार्यक्रमों आदि के माध्यम से इन व्यक्तियों का कॉर्पोरेट क्षेत्र में शामिल होने को सक्षम बनाएगी।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments