scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशमिलम हिमनद जाने के लिए अब ‘इनर लाइन’ परमिट की जरूरत नहीं

मिलम हिमनद जाने के लिए अब ‘इनर लाइन’ परमिट की जरूरत नहीं

Text Size:

पिथौरागढ़, चार अक्टूबर (भाषा) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने पिछले कई दशकों से चले आ रहे जरूरी नियम में बदलाव करते हुए पर्यटकों, पर्वतारोहियों तथा ट्रेकर्स को बिना किसी ‘इनर लाइन’ परमिट के मिलम हिमनद तक जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है । करीब 18 हजार फीट की उंचाई पर स्थित मिलम हिमनद पिथौरागढ़ जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है और वहां जाने के लिए ‘इनर लाइन’ परमिट की अनिवार्यता पर्यटन को प्रभावित कर रही थी ।

मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी यशबीर सिंह ने कहा, ‘‘ आइटीबीपी ने अपने कर्मियों को आदेश दिया है कि हर पर्यटक को बिना किसी ‘इनर लाइन’ पास के मिलम हिमनद तक जाने दिया जाए ।’’

सिंह ने बताया कि उन्हें आइटीबीपी की 14 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडांट रोबिन कुमार ने एक पत्र के माध्यम से पर्यटन को प्रभावित करने वाले इस प्रतिबंध को हटाए जाने के बारे में बताया है ।

पिछले माह पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने आइटीबीपी से ‘इनर लाइन’ परमिट की अनिवार्यता को समाप्त करने का अनुरोध किया था ।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस निर्णय से ट्रैकर्स, शोधकर्ताओं तथा सामान्य पर्यटकों को काफी लाभ होगा ।

मुनस्यारी के एक होटल मालिक पूरन पांडेय ने कहा कि ‘इनर लाइन’ परमिट की अनिवार्यता उच्च हिमालयी क्षेत्र को खोजने को उत्सुक ट्रैकर्स और शोधकर्ताओं के लिए काफी परेशान करने वाली थी ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments