scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमदेशदिल्ली में मतदान से पहले उंगली पर स्याही लगा दी गई: नशे में धुत व्यक्ति का पुलिस के समक्ष दावा

दिल्ली में मतदान से पहले उंगली पर स्याही लगा दी गई: नशे में धुत व्यक्ति का पुलिस के समक्ष दावा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में मंगलवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी गई है।

पुलिस ने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं थी।

व्यक्ति की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है और वह कैलाश नगर इलाके का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया कि उसने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कहानी गढ़ी थी।

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इस आरोप के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था।

दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए कल मतदान होगा और मतगणना शनिवार को होगी।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments