नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान काली स्याही फेंकी गई और जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे थे और कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
#WATCH कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई। pic.twitter.com/Sjovp1NvKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
खुद पर स्याही से हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा, ‘ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है. यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया. पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है.’
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देशभर में किसानों को लामबंद करने में जुटे हैं. वह इसी सिलसिले में देशभर में घूम रहे हैं. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी समर्थकों ने उन पर स्याही फेंकी और वीडियो में मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सुनाई दिए.
वहीं इससे एक दिन पहले टिकैत ने मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव में आयोजित किसान- मजदूर सर्वखाप महापंचायत में हिस्सा लिया, साथ में खापों के चौधरी, थाम्बेदार व सर्वसमाज मौजूद रहा. उन्होंने खापों के आंदोलन में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन का राकेश टिकैत ने नेतृत्व किया था. मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के वापस लेने और फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के वादे पर यह आंदोलन खत्म हो गया था.