scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश‘अन्याय हो रहा है’, शिकायत लेकर CM खट्टर के पास पहुंची महिला सरपंच ने उनके पैरों पर फेंका अपना दुपट्टा

‘अन्याय हो रहा है’, शिकायत लेकर CM खट्टर के पास पहुंची महिला सरपंच ने उनके पैरों पर फेंका अपना दुपट्टा

महिला सरपंच नैना झोरड़ मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला सरपंच का कहना था कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की, लेकिन चुनाव के कुछ दिन बाद ही उनके पति पर हमला हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में एक महिला सरपंच ने शिकायत नहीं सुनने के कारण अपना दुपट्टा सीएम के पैरों पर फेंक दिया. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सिरसा दौरे पर हैं. इस दौरान वह रानियां विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्या सुन रहे थे. उसी वक्त एक महिला सरपंच नैना झोरड़ मंच पर सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी बात रखने के लिए जाती है. महिला सीएम से अपने इलाके की समस्या को लेकर शिकायत करती है. इस दौरान मुख्यमंत्री महिला से कुछ कहने का प्रयास करते हैं तभी महिला सरपंच अपना दुपट्टा सीएम के पैरों पर रख देती हैं. बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी महिला को स्टेज से नीचे उतारते हैं.

‘हमारे साथ अन्याय हो रहा है’

मुख्यमंत्री के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला सरपंच नैना झोरड़ कहती हैं, ‘गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्टाफ नहीं है. 25 किमी में कोई कॉलेज नहीं है. बीजेपी सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लेकिन हमारे साथ अन्याय हो रहा है.’

वह आगे कहती हैं, ‘मैंने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की. चुनाव लड़कर कोई गुनाह तो नहीं किया. मेरे सरपंच बनते ही मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ.’

महिला के बोलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनसे कुछ कहने की कोशिश करते हैं लेकिन तबतक महिला को गुस्सा आ जाता है और वह अपना दुपट्टा सीएम के पैरों पर रख देती हैं. इसके बाद वहां मौजूद सारे अधिकारी और पुलिसकर्मी हैरान रह जाते हैं.

महिला सरपंच कहती है कि एक हिंदुस्तानी नारी का दुपट्टा उसकी इज्जत होती है जिसे वह उनके पैरों पर रख रही है.

‘मुख्यमंत्री द्वारा आम जनमानस का अपमान आम बात’

इस घटना के बाद विपक्ष, मुख्यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हावी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘एक महिला को अपनी बात सुनाने के लिए मुख्यमंत्री के पैरों में अपना दुपट्टा रखना पड़ा, लेकिन सुनवाई फिर भी नहीं हुई. महिला सरपंच को धक्के मारकर स्टेज से उतार दिया गया. हरियाणा में अहंकार में डूबे मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की यह तस्वीरें अब रूटीन हो गई हैं. दुर्भाग्य.’


यह भी पढ़ें: अतीक की पत्नी शाइस्ता को पकड़ने में बेबस प्रयागराज पुलिस, विदेश भागने का डर, जारी किया लुकआउट नोटिस


 

share & View comments