scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशभारतीय अप्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भारतीय अप्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Text Size:

लखनऊ, 13 फरवरी (भाषा) कांग्रेस से संबंधित संगठन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कैप्‍टन बंशीधर मिश्र के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका द्वारा भेजे गये 104 भारतीयों के साथ कथित अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन प्रशासन (आई.सी.ई.) द्वारा किए गए कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी है।

कांग्रेस प्रदेश मुख्‍यालय से बृहस्‍पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘ पांच फरवरी 2025 को अमृतसर हवाई अड्डे पर अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय नागरिकों को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़कर भेजा गया। यह न केवल उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन भी है। इस घटना से भारत की छवि को धक्का लगा है और उन नागरिकों को अपमानजनक एवं अमानवीय यातना झेलनी पड़ी।’’

कैप्‍टन मिश्र ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार संधि, 1967 के अनुच्छेद सात और अनुच्छेद 10(1) के तहत सभी व्यक्तियों की गरिमा और सम्मान की रक्षा की गारंटी दी गई है, जिसका इस घटना से उल्लंघन हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि यह भी चिंता का विषय है कि अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास ने इस गंभीर मुद्दे पर प्रभावी कदम नहीं उठाए, जिससे निर्वासित नागरिकों को अत्यधिक मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलने पड़े।

‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांग की है कि इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ राजनायिक स्तर पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई जाए तथा भारत सरकार इस मामले को अमेरिका के संबंधित अधिकारियों के समक्ष सख्ती से उठाए ताकि दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

उसने यह भी कहा कि इसके साथ ही पीड़ित भारतीय नागरिकों के लिए मानवाधिकार आयोग और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी न्याय की मांग की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में मिश्रा के अलावा वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता डाक्‍टर संतोष त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस कला प्रकोष्‍ठ के अध्यक्ष विनोद मिश्र, और प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष नितिन मिश्रा समेत कई प्रमुख कांग्रेसी शामिल थे।

बयान के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को यह ज्ञापन सौंपा।

अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से कुछ ही दिन पहले यह कार्रवाई हुई।

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments