scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशझारखंड में टैंकर से गैस रिसाव की सूचना, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन आवागमन रोका गया

झारखंड में टैंकर से गैस रिसाव की सूचना, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन आवागमन रोका गया

Text Size:

जमशेदपुर, एक जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक टैंकर से गैस रिसाव की सूचना के बाद बहरागोड़ा-बारिपदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जमशोला के पास प्रोपलीन गैस के रिसाव की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आज सुबह राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया।

पेट्रोल पंप के पास स्थित टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम और ओडिशा के बारिपदा को जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।

एक अधिकारी ने बताया, “उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात को रोका गया है। गैस रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं और आसपास के लोगों को सतर्क किया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सत्यार्थी ने लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

भाषा

राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments