scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली में तीन एसडीएम दफ्तरों में बम की रखने होने की सूचना झूठी निकली

दिल्ली में तीन एसडीएम दफ्तरों में बम की रखने होने की सूचना झूठी निकली

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के कापसहेड़ा, द्वारका और नजफगढ़ में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कार्यालयों में बम रखे होने की सूचनाएं सोमवार को दी गईं जो बाद में झूठी निकली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह एसडीएम द्वारका और एसडीएम नजफगढ़ की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरे दो ईमेल आए, जिसमें दावा किया गया कि संबंधित कार्यालय भवनों में बम लगाए गए हैं। इसी तरह की सूचना कापसहेड़ा एसडीएम कार्यालय को भी दी गई और कापसहेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दफ़्तरों को खाली करा लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों और आम लोगों को एहतियात के तौर पर वहां से निकाला गया और इमारतों की घेराबंदी की गई।

परिसर की गहन जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और विशेष हथियार एवं रणनीति (स्वाट) टीमों को खोजी कुत्तों और उन्नत बम खोजी उपकरणों के साथ तैनात किया गया ।

अधिकारी ने कहा कि सभी इमारतों की अच्छे से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक या कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला।

द्वारका और कापसहेड़ा में एसडीएम कार्यालयों में जांच पूरी करने के बाद, बीडीएस टीम नजफगढ़ एसडीएम कार्यालय के लिए रवाना हुई और वहां भी इसी तरह का तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि ई-मेल कहां से भेजा गया था और फर्जी सूचना देने के लिए कौन जिम्मेदार है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर इकाइयों को लगाया गया है।

इस घटना के कारण एसडीएम कार्यालय में सार्वजनिक सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। हालांकि, बम निरोधक दस्ते से मंजूरी मिलने के बाद सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments