scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेश1,700 से अधिक लोगों ने 'भारत पर भड़काऊ हमला' बता, सुरेश चव्हाणके के खिलाफ FIR की मांग की

1,700 से अधिक लोगों ने ‘भारत पर भड़काऊ हमला’ बता, सुरेश चव्हाणके के खिलाफ FIR की मांग की

सात मुख्यमंत्रियों को शुक्रवार को भेजी गई याचिका पर अनुराग कश्यप, सागरिका घोष और आकृति पटेल जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने साइन किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: 1700 से अधिक फिल्मी हस्तियों, पत्रकारों, वकीलों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने शुक्रवार को 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मांग की है कि सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ के लिए एफआईआर दर्ज की जाए.

याचिका में कहा गया है, ‘हम आपसे भारत पर किए गए इस भड़काऊ हमले के लिए प्रचलित कानून के तहत चव्हाणके और सुदर्शन न्यूज के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील करते हैं.’

याचिका पर कई जानीमानी हस्तियों ने साइन किया है जिसमें निर्देशक अनुराग कश्यप, कबीर खान, विक्रमादित्य मोटवाने, वरिष्ठ पत्रकार मीनल बघेल, दीपल त्रिवेदी, सागरिका घोष, प्रिया रमानी, नताशा बधवार, परनजोय गुहा ठाकुरता और अकार पटेल बीराज पटनायक, अविनाश कुमार और प्रिया चक्रवर्ती जैसे एक्टिविस्ट ने साइन किया है.

याचिकाकर्ताओं ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, केरल के सीएम पिनारयी विजयन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को यह पत्र लिखा है.

चव्हाणके बुधवार को उस समय लोगों की आंखों में तूफान उतर आया जब उन्होंने अपने एक कार्यक्रम का टीज़र जारी किया और उन्होंने सिविल सर्विस में मुसलिम ‘घुसपैठ’ के कथित एक्सपोज़र की बात की है. जिसे चव्हाणके ने ‘यूपीएससी जिहाद’ का नाम दिया है.

ट्रेलर को साझा करने वाले अपने ट्वीट को चव्हाणके ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ आरएसएस के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है. यह शो सुदर्शन न्यूज पर शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.


य़ह भी पढ़ें: विपक्ष शासित राज्यों के 6 मंत्रियों ने याचिका में कहा, नीट-जेईई पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश छात्रों को सुरक्षा देने में विफल


‘भारत की सम्मानित संस्था पर हमला’

याचिका में ट्रेलर से चव्हाणके के ‘शब्दों’ का हवाला देते हुए कहा गया है कि वे ‘भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान पर हमला कर रहे हैं,  साथ ही यूपीएससी परीक्षाओं की निष्पक्ष प्रकृति पर, हमारे समाज के समावेशी लोकाचार पर, देश के नागरिकों पर और भारत पर भी.’

याचिका में आगे कहा गया है कि उनके शब्द भारतीय दंड संहिता की 153A, 153B, 504, 505 (1), 505 (2) और आई टी अधिनियम का उल्लंघन है.

याचिका में आगे कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम को नियमित रूप से तोड़ रही है और यह आमतौर पर देखा जा रहा है. जो भारत के सौहार्द और सुरक्षा के लिए नुकसान ही पहुंचा रहा है.

याचिका में सीएम से श्री चव्हाणके और सुदर्शन न्यूज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है.

इसमें कहा गया है, ‘हम आशा करते हैं कि आप भारत की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

इससे पहले, कई सेवानिवृत्त IAS अधिकारियों, साथ ही IPS एसोसिएशन ने, चव्हाणके के शो पर आपत्ति जताई थी और इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

नाराजगी और धक्का-मुक्की के बावजूद, चव्हाणके ने कहा था कि वह शुक्रवार रात शो को प्रसारित करेंगे.लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगा दी है.


यह भी पढ़ें: भारतीय मुसलमानों और उदारवादियों के बीच की वो कड़ी अब टूटती जा रही है जिसने अल्पसंख्यक राजनीति को गहरा किया


(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments

10 टिप्पणी

  1. I think you are doing a great service to the nation by opening up a debate on this issue.
    No one should feel threatened by it unless they are nervous of being caught.
    All these fake champions of freedom of expression are actually hypocrite & act like grass hiding jehadi snakes.
    We must also debate about subjects relevant for admin jobs.

  2. कार्यवाही की मांग करने वाले लोगों के नाम पढ़ लीजिए और जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों (महाराष्ट्र राजस्थान पंजाब छत्तीसगढ़ झारखंड पश्चिम बंगाल केरल) से अपील की गई है? क्या यही सात राज्य पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं?
    यह कांग्रेसियों और वामपंथियों की कुटिल चाल है।
    याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों, अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो तुम खुद ही f.i.r. कराओ सरकारों का मुंह क्यों देख रहे हो? तुम सबका समापन निकट भविष्य में ओ जाने वाला है।

  3. When foreign invaders used to invade they had small contingents of their own rest were provided by the traitors here we can imagine these people who are writing against Chawanke must be the great grandfathers of these traitors only unfortunately their genes were not completely destroyed by the sons of the soil.

  4. सुदर्शन न्यूज़ को मानहानि का दावा करना चाहिए,एवम् इं आईपीएस,आईएएस की पूरी हिस्ट्री कि जांच होनी चाहिए l

  5. Sudarshan News has raised a pertinent issue. Where’s the harm in investigating the matter. Why should some ‘readymade intellectuals’ gang up like this. He needs whole hearted support of real seculars in his fight against the pseudo seculars. I support the Channel.
    .

  6. Sudarshan channel virodhi mansikta wale bhediye sab ke sb Hindu sanatan dharam virodhi aur Bharat virodhi mansikta wale bhediye hi hai.

  7. Modi Ji desh ka pm hai aur Modi Ji bharat ki AAN BAAN SHAN hai.
    Modi virodhi mansikta wale bhediye murdabad.

  8. Congress aur congressiyo ke kaale karname ujagar ho rahey hai tabhi to juthho ki baraat active ho gayee hai. Yah sab Pakistan and China ko support karte aaye hai aur karte rahenge.
    Ham bhartiya en naqli hinduo ka aur bhartiyo ka bahishkar kartey rahenge.

Comments are closed.