scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशझारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है: मोदी

झारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है: मोदी

Text Size:

गोड्डा (झारखंड), 13 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड में घुसपैठ के खतरनाक स्तर पर पहुंचने का दावा करते हुए घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर प्रहार किया।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थान पर राज्य सरकार की ‘अबुआ आवास’ आवास योजना को ‘कट मनी और कमीशन’ के लिए ‘फर्जी’ योजना करार दिया।

उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और इससे बेटी, माटी और रोटी पर हमले हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है। गठबंधन घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन, जंगल और पानी पर कब्जा करने की सुविधा दे रहा है, जिससे उनकी आबादी घट रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन न केवल माफिया राज और प्रश्नपत्र लीक में लिप्त है बल्कि उसने विकास को भी अवरुद्ध कर दिया है और लोगों को पलायन करने, बेरोजगार रहने और संपर्क सुविधाओं से वंचित होने के कारण परेशानी झेलने को मजबूर किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उन दोषियों को बाहर निकालूंगा जो आपके बच्चों के भविष्य के साथ खेलते थे, भले ही वे ‘पाताल’ में छिपे हों।’’

करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि झामुमो नीत गठबंधन ने जेल में बंद नेता की पत्नी को टिकट देकर आपके जख्मों पर नमक छिड़का।

कांग्रेस ने आलम की पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया है।

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री आलम को ईडी ने धनशोधन के कथित मामले में 15 मई को हिरासत में लिया था। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हुई।

ईडी ने आलम के घरेलू नौकर से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments