नासिक (महाराष्ट्र), नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को कहा कि विकास के नए युग में प्रवेश करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र अहम है और उद्योगपतियों को भी सामाजिक विकास में योगदान देना चाहिए।
राज्यपाल कोश्यारी महाराष्ट्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज ऐंड एग्रीकल्चर (एमएसीसीआईए) की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नासिक में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कोश्यारी ने कहा, ‘‘विकास के नए युग में प्रवेश के लिए औद्योगिक क्षेत्र अहम है। उनके अपने विकास के साथ-साथ उद्योगपतियों को समाज के विकास में भी योगदान करना चाहिए।’’
इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और बालासाहेब थोराट, सांसद हेमंत गोडसे, विधायक देव्यानी फरांदे, डॉ.राहुल अहीर, कलेक्टर गंगाधरण डी, एमएमसी आयुक्त रमेश पवार, एमएसीसीआईए के अध्यक्ष ललित गांधी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थी।
राज्यपाल ने कहा कि स्थायी विकास की नींव उद्योगपतियों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासकों के समन्वय से रखी जा सकती है।
इस कार्यक्रम में नासिक जिले के प्रभारी मंत्री भुजबल ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है और नासिक में औद्योगिक विकास कम प्रदूषण के साथ करने का संकल्प लेना चाहिए।
भाषा धीरज उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.