scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशइंदौर: अंबेडकर की प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, हवा में काले गुब्बारे छोड़ जताया विरोध

इंदौर: अंबेडकर की प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, हवा में काले गुब्बारे छोड़ जताया विरोध

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 मार्च (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इंदौर में हवा में काले गुब्बारे छोड़ कर विरोध जताया।

चश्मदीदों ने बताया कि शहर के गीता भवन चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवा में काले गुब्बारे छोड़े और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों में शामिल कांग्रेस नेता दीपक जोशी ‘‘पिंटू’’ ने कहा,‘‘गांधी को लोकसभा की सदस्यता से आनन-फानन अयोग्य ठहराए जाने से लोकतंत्र की नींव को चोट पहुंची है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘ देश की जनता के पक्ष में गांधी की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची गई है।’’

भाषा हर्ष धीरज

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments