इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 जून (भाषा) इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके मोबाइल फोन को कथित तौर पर हैक करके कुछ लोगों को धमकाया गया और उनसे धन की मांग की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया,‘‘हम साइबर विशेषज्ञों की मदद से विधायक की शिकायत पर जांच कर रहे हैं कि हैकिंग के जरिये उनके फोन नम्बर का दुरुपयोग करते हुए कुछ लोगों को धमकाया गया और उनसे धन की मांग की गई।’’
पाराशर ने हालांकि मामले की जांच का हवाला देते हुए उन नामों का खुलासा नहीं किया जिन्हें विजयवर्गीय के मोबाइल नम्बर से कथित तौर पर फोन किए गए थे।
गौरतलब है कि आकाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।
भाषा हर्ष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
