scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशइंदौर हर ग्राम पंचायत में एमएसएमई संचालित करने वाला मध्यप्रदेश का पहला जिला बना

इंदौर हर ग्राम पंचायत में एमएसएमई संचालित करने वाला मध्यप्रदेश का पहला जिला बना

Text Size:

इंदौर, 21 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर ने सूबे के पहले ऐसे जिले का तमगा हासिल कर लिया है, जहां की हर ग्राम पंचायत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) संचालित हो रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले की शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में एमएसएमई स्थापित कराने का महत्वाकांक्षी अभियान अप्रैल 2024 से शुरू किया गया था और तब कुल 334 ग्राम पंचायतों में से 174 पंचायतों में 500 छोटे-बड़े उद्योग संचालित हो रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘गुजरे एक साल में सरकारी विभागों और बैंकों के बीच तालमेल बैठाकर बाकी 160 ग्राम पंचायतों में 336 एमएसएमई शुरू कराए गए हैं, जिनमें कुल 90 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे स्थानीय स्तर पर 2,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है।’

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा, ‘‘हर ग्राम पंचायत में एमएसएमई संचालित होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को खासी मजबूती मिली है।’’

अधिकारियों ने बताया कि गुजरे एक साल में जिले की ग्राम पंचायतों में डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उपकरण विनिर्माण, रेडीमेड कपड़ों और मसालों से जुड़े उद्यम शुरू हुए हैं।

भाषा

हर्ष पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments