अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) गुजरात सरकार ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के चलते अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा ली गई सभी प्रकार की छुट्टियां, अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए आवश्यक छुट्टियों को छोड़कर, तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।
इन कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभाग प्रमुख की पूर्व मंजूरी के बिना अपना मुख्यालय ना छोड़ें।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों और कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ बोर्ड, निगमों, पंचायतों, नगर निगमों और स्वायत्त और अनुदान प्राप्त संस्थानों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।’’
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पटेल ने कहा कि प्रत्येक जिलाधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। पटेल ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, प्रसंस्करणकर्ताओं, मिल मालिकों और आयातकों को आवश्यक कानूनी प्रावधानों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों का शिकार न बनें और राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर भरोसा रखें।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.