अहमदाबाद, दस मई (भाषा) गुजरात सरकार ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अरब सागर में मछली पकड़ने की गतिविधियों को रोक दिया गया है तथा समुद्र में पहले से मौजूद नौकाओं को वापस बुला लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक राज्य में मछुआरों को समुद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गुजरात भूमि सीमा के अलावा पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा भी साझा करता है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मत्स्य विभाग ने समुद्र में जाने के लिए नावों को टोकन जारी करना बंद कर दिया है। नाव मालिकों से कहा गया है कि वे समुद्र में मौजूद सभी नावों को तुरंत वापस बुलाकर निकटतम बंदरगाह पर ले जाएं।
निर्देशों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.