अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के मद्देनजर शुक्रवार रात को गुजरात के कच्छ और बनासकांठा तथा पाटन जिलों के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लागू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूरे कच्छ जिले में ब्लैकआउट लागू किया गया है, जबकि बनासकांठा और पाटन जिलों के कुछ सीमावर्ती इलाकों में बिजली आपूर्ति काट दी गई है, जो भारत-पाक सीमा के नजदीक हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक कच्छ जिले में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। मौजूदा स्थिति के बीच बनासकांठा जिले के सुईगाम और वाव तालुका के सभी गांवों में ब्लैकआउट लागू किया गया है।’
इसमें कहा गया है कि पाटन के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के कुछ गांवों में भी बिजली आपूर्ति काटी गई है।
बृहस्पतिवार को भी इन तीन जिलों में लगभग सात घंटे तक इसी तरह ब्लैकआउट लागू किया गया था।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.