हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध और बांग्लादेश के निर्माण में उनकी भूमिका के लिए याद किया गया।
रेड्डी ने ‘इंदिरा सोलर गिरि जल विकासम’ कार्यक्रम की शुरुआत के बाद नागरकुरनूल जिले के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी को उनकी गरीब कल्याण योजनाओं के कारण उनके शासन के 50 वर्ष बाद भी दूरदराज के क्षेत्रों में भी याद किया जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद… (ऐसा महसूस होता है कि) देश की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी होनी चाहिए। (उन्होंने) पाकिस्तान से युद्ध लड़ा और पाकिस्तान के टुकड़े कर दिए। एक बांग्लादेश है और दूसरा पाकिस्तान। इंदिराम्मा ने 54 साल पहले यह साबित कर दिया था।’’
रेड्डी ने यह भी कहा कि सरकार अचम्पेट विधानसभा क्षेत्र में मुफ्त में सौर ऊर्जा पंपसेट उपलब्ध कराएगी।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.