नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने विमान परिचालन संबंधी प्रतिबंधों के कारण अल्माटी और ताशकंद जाने वाली अपनी सीधी उड़ानें 14 जून तक निलंबित कर दी हैं। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने पहले सात मई तक अपनी सेवाएं निलंबित की थी। यह अल्माटी और ताशकंद के लिए दिल्ली से रोजाना उड़ानें संचालित करती रही है।
चौबीस अप्रैल से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद से भारतीय विमानन कंपनियां पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली उड़ानों के लिए लंबे मार्गों का उपयोग कर रही हैं तथा कम यात्रियों वाले विमान संभवतः लंबे समय तक बिना रुके उड़ान नहीं भर पाएंगे। इंडिगो अल्माटी (कजाकिस्तान) और ताशकंद (उजबेकिस्तान) के लिए एयरबस द्वारा निर्मित कम यात्रियों वाले विमान संचालित करती है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अल्माटी और ताशकंद के लिए उड़ानें अब 14 जून तक निलंबित कर दी गई हैं।
इंडिगो ने 25 अप्रैल को कहा था कि उसके द्वारा संचालित लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रास्ता तय करने की आवश्यकता होगी, इसलिए कुछ उड़ानों के संचालन में मामूली बदलाव हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।
पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 24 अप्रैल को बंद कर दिया था और बाद में भारत ने भी 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानन कंपनियों को अपना हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया था।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.