scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशइंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह, यात्री को हिरासत में लिया गया

इंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह, यात्री को हिरासत में लिया गया

सूत्रों ने बताया कि विमान रात आठ बजकर 20 मिनट पर उड़ने के लिये तैयार था और तभी बम होने की सूचना मिलने के बाद उसे रोकना पड़ा. एक अन्य सूत्र ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट 6E- 2126 पटना से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट पर सवार एक यात्री ने गुरुवार को विमान में बम होने का दावा किया जो बाद में गलत साबित हुआ. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

शख्स ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी. शख्स द्वारा कथित तौर पर सामान में बम होने का दावा किए जाने के बाद मौके पर मौजूद एयरपोर्ट ऑथरिटी, पटना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कॉवड की टीम हरकत में आई और सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. उसके बाद जांच की गई लेकिन कोई बम नहीं मिला.

सूत्रों ने बताया कि विमान रात आठ बजकर 20 मिनट पर उड़ने के लिये तैयार था और तभी बम होने की सूचना मिलने के बाद उसे रोकना पड़ा. एक अन्य सूत्र ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

उन्होंने कहा कि विमान की पूरी जांच की गई और कुछ नहीं मिला. बम होने की फर्जी जानकारी देने वाले को स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.

सूत्रों ने कहा कि विमान के शुक्रवार सुबह उड़ान भरने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: कृषि पर फिर पनप रहा है तनाव? मोदी सरकार के MSP पैनल से क्यों कृषि निकायों में है घबराहट


share & View comments