scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशभारत के सर्वोच्च मुफ्ती ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन किया

भारत के सर्वोच्च मुफ्ती ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत के सर्वोच्च (ग्रैंड) मुफ्ती शेख अबू बकर अहमद ने शुक्रवार को आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ सरकार के रुख और कार्रवाई के प्रति मजबूत समर्थन व्यक्त किया, खास तौर पर कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखे एक पत्र में शेख अबू बकर ने देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में सरकार के “सिद्धांतवादी रुख” और सशस्त्र बलों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने आतंकवाद को राष्ट्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति दोनों के लिए गंभीर खतरा करार दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की कार्रवाई न केवल उसकी आंतरिक अखंडता के लिए आवश्यक है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सद्भाव के लिए भी महत्वपूर्ण है।

शेख अबू बकर ने पत्र में भारत की आतंकवाद विरोधी नीतियों के व्यापक क्षेत्रीय महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “भारत के रणनीतिक हस्तक्षेप और कूटनीतिक नेतृत्व कट्टरपंथी विचारधाराओं का मुकाबला करने और दक्षिण एशिया में स्थायी शांति को बढ़ावा देने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है।”

नागरिकों के बीच एकता का आह्वान करते हुए ग्रैंड मुफ्ती ने सभी धर्मों और पृष्ठभूमि के लोगों से राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया।

उन्होंने लिखा, “हमें उन मूल्यों के संरक्षक के रूप में काम करना चाहिए, जो हमें एक विविध लेकिन सद्भावपूर्ण राष्ट्र के रूप में जोड़कर रखते हैं।”

ग्रैंड मुफ्ती की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शेख अबू बकर अहमद भारत के 10वें ग्रैंड मुफ्ती और दक्षिण भारत के पहले शफी विद्वान हैं।

वेबसाइट के अनुसार, वह ऑल इंडिया मुस्लिम स्कॉलर्स एसोसिएशन के महासचिव और जामिया मरकज सकुफाथी सुन्निया के संस्थापक एवं कुलपति हैं।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments