नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब पर कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनसीडब्ल्यू ने शो पर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी की ओर से की गई अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। उसने इन पांचों यूट्यूबर के अलावा तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी मामले में तलब किया था।
चंचलानी से 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पेशी की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया था।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.