scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक हुआ शुरू, कैंसर, बीपी और लिवर के मरीज़ नहीं कर सकेंगे प्लाज्मा डोनेट

दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक हुआ शुरू, कैंसर, बीपी और लिवर के मरीज़ नहीं कर सकेंगे प्लाज्मा डोनेट

दिल्ली में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू किए जाने का ऐलान आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है. उन्होंने कहा की गंभीर हालत वाले कोरोना के मरीजों के इलाज में प्लाज्मा काफी मददगार साबित हुआ है. केजरीवाल ने लोगों को आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट करने की भी गुजारिश की है.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) आज से प्लाज़्मा बैंक की शुरुआत हो रही है. अब लोगों को प्लाज्मा के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.

वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए आज मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार ने प्लाज्मा दान करने को लेकर पात्रता मानदंड जारी किए, कोविड-19 मरीज ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दे सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जतायी है कि प्लाज्मा थेरेपी से उपचार से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘आज से प्लाज्मा बैंक शुरू हो रहा है, यह तभी सफल होगा जब कोविड-19 मरीजों को प्लाज्मा देने के लिए लोग आगे आएंगे :18 से 60 वर्ष की आयु के लोग, जिनका वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं है वे कोविड-19 मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं .’


यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: कोविड से मरे शख्स का शव दफनाने में अधिकारियों की नहीं मिली मदद, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा


यही नहीं इस मौके पर सीएम ने दो विशेष नंबर जारी किए हैं 1031 और 8800007722 . इन नंबरों पर फोन और व्हाट्सएप कर प्लाज़मा डोनेट करने वाले अपना नाम और नंबर दे सकते हैं. जहां उनकी कुछ जानकारियां विशेषज्ञ लेकर उन्हें बुला लेंगे.

सीएम ने यह भी कहा कि जिन लोगों का डायबिटीज अनियंत्रित है, ब्लडप्रेशर, कैंसर के मरीज हैं और जिन लोगों को पुरानी कोई लिवर, किडनी और दिल की बीमारी है वह प्लाज़मा डोनेट नहीं कर सकते हैं.

सीएम ने लोगों से गुजारिश की जब कोई मरीज क्रिटिकल होता है तब उसके लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाला ढूंढना बहुत मुश्किल होता है लेकिन इस बैंक से काफी मदद मिलेगी.

बता दें दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई. बुधवार को  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है. लेकिन उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में किसी भी चूक से मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है.

शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के 6 लाख मामले पार हो चुके हैं . गृहमंत्री अमित शाह शाम चार बजे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी करने जा रहे हैं.

share & View comments