scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशभारत के डोर्नियर विमान मलेशिया में समुद्री और ‘एयरोस्पेस’ प्रदर्शनी में भाग लेंगे

भारत के डोर्नियर विमान मलेशिया में समुद्री और ‘एयरोस्पेस’ प्रदर्शनी में भाग लेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सहित कई रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम (डीपीएसयू) मलेशिया के लंगकावी में 20 से 24 मई तक समुद्री और अंतरिक्ष प्रदर्शनी में भाग लेंगे। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ लंगकावी अंतरराष्ट्रीय समुद्री और अंतरिक्ष प्रदर्शनी के 17वें संस्करण में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

प्रदर्शनी में एक भारतीय मंडप स्थापित किया गया है और रक्षा राज्य मंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, बीईएमएल, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड व ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड सहित कई डीपीएसयू तथा अन्य निजी रक्षा कंपनियां इस प्रदर्शनी में भाग लेंगी और भारतीय रक्षा उद्योग जगत की सामर्थ्य का प्रदर्शन करेंगी।”

बयान के मुताबिक, इस वर्ष, डोर्नियर विमान और एक भारतीय नौसेना जहाज सहित भारतीय रक्षा परिसंपत्तियां भी प्रदर्शनी में भाग लेंगी।

बयान में बताया गया, “रक्षा राज्य मंत्री इस प्रदर्शनी से इतर मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से भेंट करेंगे। इस यात्रा से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग एवं व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी।”

बयान के मुताबिक, “भारत और मलेशिया के बीच सशक्त एवं बहुआयामी संबंध हैं, जो रक्षा व सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों तक फैल चुके हैं। दोनों देश साल 2024 में मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण के तहत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वर्ष 1991 में स्थापित और हर दो साल में आयोजित होने वाली लंगकावी अंतरराष्ट्रीय समुद्री एवं अंतरिक्ष प्रदर्शनी को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी व सबसे महत्वपूर्ण समुद्री तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित प्रदर्शनियों में से एक माना जाता है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments