scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशभारतीय युवा कांग्रेस और अखिल भारतीय छात्र संघ ने किया रेल भवन के बाहर प्रदर्शन

भारतीय युवा कांग्रेस और अखिल भारतीय छात्र संघ ने किया रेल भवन के बाहर प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस और वाम समर्थित अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) ने, रेलवे भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ शुक्रवार को यहां रेल भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की। भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ राज्यों में उम्मीदवारों ने हंगामा मचाया था जिसके बाद रेलवे ने 26 जनवरी को एनटीपीसी और स्तर-एक परीक्षा रद्द कर दी थी।

इसके बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आग्रह किया था कि उम्मीदवार सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट न करें और उनकी समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया।

भाषा यश माधव

माधव शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments