चंडीगढ़, 29 अप्रैल (भाषा) कनाडा के ओटावा में मृत मिली 21 वर्षीय भारतीय छात्रा के शोकाकुल परिवार ने मंगलवार को केंद्र सरकार से उसका शव पंजाब वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया है।
पंजाब के मोहाली जिले में आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर सैनी की बेटी वंशिका सैनी का शव लापता होने के तीन दिन बाद बरामद हुआ।
वंशिका डेराबस्सी से उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल पहले उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चली गई थी।
उसके पिता ने बताया कि वह हमेशा से अपने स्कूल में अव्वल रही और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी।
दविंदर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ, उन्होंने कहा कि परिवार को बताया गया है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
डेरा बस्सी से आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से जुड़े दविंदर ने कहा, ‘यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हमारे लिए कठिन समय है।’
आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और डेरा बस्सी से आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी दविंदर ने कहा, ‘यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हमारे लिए कठिन समय है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी का शव यहां वापस लाया जाए।’
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वंशिका की मौत की पुष्टि की।
पोस्ट में कहा गया है, ‘ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मृत्यु की सूचना से हमें गहरा दुःख हुआ है। संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।’
उच्चायोग से जुड़े एक भारतीय-कनाडाई संघ द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, वंशिका पिछले शुक्रवार को ओटावा में ‘7 मैजेस्टिक ड्राइव’ स्थित अपने आवास से किराये का कमरा देखने के लिए रात करीब आठ से नौ बजे के बीच निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी।
पोस्ट के अनुसार, उसी रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर उसका फोन बंद हो गया था और अगले दिन उसकी एक बहुत जरूरी परीक्षा थी, लेकिन वह उसमें नहीं पहुंची। पोस्ट के मुताबिक, यह बात हैरान करने वाली थी, क्योंकि वह ऐसा कभी नहीं करती थी।
आप विधायक रंधावा ने भी वंशिका की मौत पर दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि शव को यहां लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रंधावा ने कहा कि आप सांसद राज कुमार चब्बेवाल और राज्यसभा सदस्य बलबीर सिंह सीचेवाल से शव को यहां वापस लाने में मदद के लिए संपर्क किया गया था।
उन्होंने कहा कि सांसदों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.