scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकीव में गोली लगने से जख्मी हुए भारतीय छात्र हरजोत को अस्पताल से छुट्टी मिली

कीव में गोली लगने से जख्मी हुए भारतीय छात्र हरजोत को अस्पताल से छुट्टी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) यूक्रेन की राजधानी कीव से जान बचाकर भागने के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए हरजोत सिंह को यहां सेना के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हरजोत के भाई प्रभजोत ने मंगलवार को बताया कि उसकी स्थित अब स्थिर है।

प्रभजोत ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ उसे (हरजोत) कल अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वह ठीक है लेकिन उसके पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।”

हरजोत के परिवार ने उसके इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद मांगी है।

प्रभजोत ने कहा, “ हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि मेरे भाई के आगे के इलाज के लिए हमारी मदद की जाए।”

भारतीय वायु सेना की एक विशेष उड़ान से सात मार्च को हरजोत को भारत वापस लाया गया था।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच 31 वर्षीय भारतीय छात्र अपने दो दोस्तों के साथ यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव में एक कैब में सवार हुए था ताकि कीव से बाहर निकल सके। इसी दौरान उसे चार गोलियां लगी थीं। उसके सीने में भी गोली लगी थी।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments