(अनिसुर रहमान)
ढाका, 31 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश में 60 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की यहां एक सरकारी अस्पताल में रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उक्त भारतीय नागरिक के खिलाफ घुसपैठ के आरोप में विचाराधीन था। यह जानकारी पुलिस ने दी।
बिहार के रहने वाले तारेक बैन को पिछले साल पद्म पुल के पश्चिमी छोर से ‘‘संदिग्ध अवस्था’’ में गिरफ्तार किया गया था।
जेल अधिकारियों के अनुसार, उस पर प्रवेश नियंत्रण अधिनियम, 1952 के तहत बांग्लादेश में अवैध प्रवेश का आरोप लगाया गया था।
तारेक बैन को इस साल जनवरी में शरीयतपुर जेल से गोपालगंज केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसे जुलाई 2021 में गिरफ्तारी के बाद शरीयतपुर जेल भेजा गया था।
जेल अधीक्षक ओबैदुर रहमान ने कहा, ‘गोपालगंज जेल से अस्पताल ले जाने के कुछ घंटों बाद ही गोपालगंज सदर अस्पताल में उनकी कल रात तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हो गई।’’
रहमान के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवघर में रखा गया है। रहमान ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि बैन सांस लेने में तकलीफ, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित था। उन्होंने कहा कि शव ढाका में भारतीय उच्चायोग को सौंपा जाएगा।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.