मेलबर्न, आठ नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया में आठ साल तक एक महिला को गुलाम बनाकर रखने के आरोप में जेल की सजा काट रहे भारतीय मूल के दंपती पर नया जुर्माना लगाया गया है और उनके घर की बिक्री से प्राप्त राशि जब्त करने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 61 वर्षीय कंडासामी कन्नन और उनकी पत्नी कुमुदिनी (58) के ‘‘घर की बिक्री से प्राप्त राशि जब्त कर ली गई है और उन्हें संयुक्त रूप से 140,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 90,874 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया है।’’
वर्ष 2021 में एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने कन्नन और कुमुदिनी को भारत से पर्यटक वीजा पर लायी गई एक महिला को गुलाम बनाने के आरोप में दोषी ठहराया और उन्हें क्रमशः छह और आठ साल के कारावास की सजा सुनाई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एएफपी के आपराधिक संपत्ति जब्ती कार्यबल (सीएसीटी) ने 2016 में माउंट वेवर्ली स्थित दंपती के घर को जब्त कर लिया था, जब उन पर गुलाम बनाने के अपराध का आरोप लगाया गया था।
यह घर 2016 में 14 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बेचा गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़िता को 2023 में लगभग 4,85,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर अनुग्रह राशि के रूप में दिए गए।
सीएसीटी ने दंपती के खिलाफ आर्थिक दंड की भी मांग की थी। इस वर्ष अक्टूबर में, कुमुदिनी ने 1,00,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान करने और कन्नन ने जब्त की गई संपत्ति और अर्जित ब्याज के अलावा 40,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की।
‘कॉमनवेल्थ डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशन’ (सीडीपीपी) की वेबसाइट पर अपलोड की गई मामले की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता 2007 में एक महीने के पर्यटक वीजा पर तमिलनाडु से मेलबर्न आई थी।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
